में आपके लिए लेकर आयी हू स्वादिष्ट शाही आलू चाट पूरी की रेसिपी । यह आसानी से तुरंत घर पर ही उपलब्ध सामग्री से बनाई जा सकती है , यह बहुत ही यूनिक है | यह मेरी खुद की रेसिपी है और शायद पहेली बार ही आप देखेंगे | इसे आप ही नहीं बच्चे भी इसे खाकर बहुत खुश होंगे | ये रेसिपी आप नवरात्री या और भी किसी व्रत में बनाकर खा सकते है | ये बहुत सरल और झटपट बन जाने वाली रेसिपी है |
उबले हुये आलू ले कर पतले स्लाइस काटे।
अब स्लाइस पर धनिया की हरी चटनी लगाये और खजूर की मीठी चटनी लगाये।
दही डाले।
फराली चिवडा डाले।
नमक और जीरा पावडर डाले।
उबले मुंगफली के दाने डाले।
पनीर किस के डाले।
कटे हुए हरे धनिया से सजाये।
शाही आलू चाट पूरी तैयार हे।
Ingredients
Directions
उबले हुये आलू ले कर पतले स्लाइस काटे।
अब स्लाइस पर धनिया की हरी चटनी लगाये और खजूर की मीठी चटनी लगाये।
दही डाले।
फराली चिवडा डाले।
नमक और जीरा पावडर डाले।
उबले मुंगफली के दाने डाले।
पनीर किस के डाले।
कटे हुए हरे धनिया से सजाये।
शाही आलू चाट पूरी तैयार हे।
Your dish are very tasty
Bahut chatpata bana
Bahut easy n tasty
Wow, very delicious, I like ur recipes…..all the best, u will win the contest!!!
Your recipes are very unique and creative, The picture presentations are very bright and clear and attractive. All the best👍
It’s a very very testy