में आपके लिए लेकर आयी हू स्वादिष्ट शाही आलू चाट पूरी की रेसिपी । यह आसानी से तुरंत घर पर ही उपलब्ध सामग्री से बनाई जा सकती है , यह बहुत ही यूनिक है | यह मेरी खुद की रेसिपी है और शायद पहेली बार ही आप देखेंगे | इसे आप ही नहीं बच्चे भी इसे खाकर बहुत खुश होंगे | ये रेसिपी आप नवरात्री या और भी किसी व्रत में बनाकर खा सकते है | ये बहुत सरल और झटपट बन जाने वाली रेसिपी है |
उबले हुये आलू ले कर पतले स्लाइस काटे।
अब स्लाइस पर धनिया की हरी चटनी लगाये और खजूर की मीठी चटनी लगाये।
दही डाले।
फराली चिवडा डाले।
नमक और जीरा पावडर डाले।
उबले मुंगफली के दाने डाले।
पनीर किस के डाले।
कटे हुए हरे धनिया से सजाये।
शाही आलू चाट पूरी तैयार हे।