फ्लेक्स सीड ( अलसी ) की सूखी चटनी | Chef Adda

फ्लेक्स सीड ( अलसी ) की सूखी चटनी

CuisineCooking MethodTags
AuthorShivibhardwaj
RatingDifficultyBeginner

फ्लेक्स सीड के फायदे अनेक है जैसा कि सब जानते हैं। आज फ्लेक्स सीड की सूखी चटनी बताते है जिसे आप इडली ,चावल , बड़ा पाव या पराठे के ऊपर डाल कर खा सकते है। इस चटनी में घी मिला कर इडली के साथ खाएं। बहुत स्वादिष्ट लगता है।

सामग्री
  फ्लेक्स सीड - 100 ग्राम
  मुमफली दाने - 50 ग्राम
 लहसुन की कलियाँ - 10
 सुखी लाल मिर्च - अपने स्वाद अनुसार
  एक चुटकी जीरा
  धनिया दाने 5 ग्राम
 एक चुटकी हींग
  अमचूर पाउडर 20 ग्राम
 काला - सफेद नमक स्वाद अनुसार
1

फ्लेक्स सीड को धीमी आंच पर ड्राई रोस्ट करे। रोस्ट होने पर निकाल कर अलग रखे।

2

मुमफली को ड्राई रोस्ट करें ।मुमफली रोस्ट हो जाये तब उसमें लहसुन ,धनिया ,जीरा,
हींग नमक मिर्च मिलाएं ।30 सेकेंड भुने गैस बंद कर दें।

3

अब इसमें अमचूर पाउडर मिला ले। ठंडा होने पर ग्राइडर में दरदरा पीस लें ।एयर टाइट जार में भर कर रखे।

4

फ्रिज से बाहर 5 से 6 दिन तक और फ्रिज में रख कर 15 दिन तक इस्तेमाल करें।
( मुमफली के दाने के ऊपर का छिलका निकालना चाहे तो निकालें न निकालना चाहे तो छिलके के साथ ही पीसें )

SaveShare

Ingredients

सामग्री
  फ्लेक्स सीड - 100 ग्राम
  मुमफली दाने - 50 ग्राम
 लहसुन की कलियाँ - 10
 सुखी लाल मिर्च - अपने स्वाद अनुसार
  एक चुटकी जीरा
  धनिया दाने 5 ग्राम
 एक चुटकी हींग
  अमचूर पाउडर 20 ग्राम
 काला - सफेद नमक स्वाद अनुसार

Directions

1

फ्लेक्स सीड को धीमी आंच पर ड्राई रोस्ट करे। रोस्ट होने पर निकाल कर अलग रखे।

2

मुमफली को ड्राई रोस्ट करें ।मुमफली रोस्ट हो जाये तब उसमें लहसुन ,धनिया ,जीरा,
हींग नमक मिर्च मिलाएं ।30 सेकेंड भुने गैस बंद कर दें।

3

अब इसमें अमचूर पाउडर मिला ले। ठंडा होने पर ग्राइडर में दरदरा पीस लें ।एयर टाइट जार में भर कर रखे।

4

फ्रिज से बाहर 5 से 6 दिन तक और फ्रिज में रख कर 15 दिन तक इस्तेमाल करें।
( मुमफली के दाने के ऊपर का छिलका निकालना चाहे तो निकालें न निकालना चाहे तो छिलके के साथ ही पीसें )

फ्लेक्स सीड ( अलसी ) की सूखी चटनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don't Miss! random Blog posts ..

Online Users

Total 10 users online

Leader Board

  1. #1 Jyoti Saroj 1,696
  2. #2 bindaasrakesh 1,353
  3. #3 sarojnishant 810
  4. #4 Suman 736
  5. #5 Foodster 729

My Balance

Login to view your point balance.