Vrat special Lauki Kheer | Chef Adda

Vrat special Lauki Kheer

AuthorMonaskitchen
RatingDifficultyIntermediate

लौकी की खीर बहुत ही स्वादिष्ट होती है। लौकी में प्रोटीन की मात्रा बहुत होती है। लौकी की खीर व्रत में खाने से पेट भरा रहता है और लौकी की तासीर ठंडी रहती है।

खीर के लिए
 1 लीटर दूध
 1 कप लौकी
 3 चम्मच घी
 1 चम्मच इलायची पाउडर
 8-10 काजू
 8-10 बादाम
 5-6 पिस्ता
 स्वादानुसार चीनी
Nutrition Facts

Serving Size 100g

Servings 4

लौकी भून ने के लिए
1

एक पैन में 3 चम्मच घी डाले, थोड़ा गरम होने दें।

2

अब 1 कप लौकी डाले और तब तक पकाएं जब तक लौकी गल ना जाए और घी छोड़ दे। यह कम से कम 7 मिनट लेगा।

खीर बनाने के लिए
3

अब जब लौकी पक जाए इसमें 1 लीटर दूध डाले और उबलने का इंतजार करे

4

जब दूध उबाल जाए तो इसमें इलायची पाउडर डाल दे और दूध को उबालते रहे। हाथ नहीं रोके नहीं तो दूध नीचे से लग जाता है।

5

अब जब दूध 1/4 जितना कम हो जाए तो इसमें ड्रायफ्रूट्स डाले। काजू, पिस्ता और बादाम। दूध को अब काढ़ते रहे।

6

जब दूध आधा हो जाए तो गैस बंद करले और खीर को गुनगुना करे।

7

जब खीर गुनगुनी हो जाए तब ही इसमें चीनी डाले। अगर आप चीनी पहले डाल देंगे तो दूध फट भी सकता है। इसीलिए अंत में चीनी डाले।

8

खीर एकदम तैयार है।

SaveShare

Ingredients

खीर के लिए
 1 लीटर दूध
 1 कप लौकी
 3 चम्मच घी
 1 चम्मच इलायची पाउडर
 8-10 काजू
 8-10 बादाम
 5-6 पिस्ता
 स्वादानुसार चीनी

Directions

लौकी भून ने के लिए
1

एक पैन में 3 चम्मच घी डाले, थोड़ा गरम होने दें।

2

अब 1 कप लौकी डाले और तब तक पकाएं जब तक लौकी गल ना जाए और घी छोड़ दे। यह कम से कम 7 मिनट लेगा।

खीर बनाने के लिए
3

अब जब लौकी पक जाए इसमें 1 लीटर दूध डाले और उबलने का इंतजार करे

4

जब दूध उबाल जाए तो इसमें इलायची पाउडर डाल दे और दूध को उबालते रहे। हाथ नहीं रोके नहीं तो दूध नीचे से लग जाता है।

5

अब जब दूध 1/4 जितना कम हो जाए तो इसमें ड्रायफ्रूट्स डाले। काजू, पिस्ता और बादाम। दूध को अब काढ़ते रहे।

6

जब दूध आधा हो जाए तो गैस बंद करले और खीर को गुनगुना करे।

7

जब खीर गुनगुनी हो जाए तब ही इसमें चीनी डाले। अगर आप चीनी पहले डाल देंगे तो दूध फट भी सकता है। इसीलिए अंत में चीनी डाले।

8

खीर एकदम तैयार है।

Vrat special Lauki Kheer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don't Miss! random Blog posts ..

Online Users

Total 191 users online

Leader Board

  1. #1 Jyoti Saroj 1,700
  2. #2 bindaasrakesh 1,363
  3. #3 sarojnishant 812
  4. #4 Suman 736
  5. #5 Foodster 729

My Balance

Login to view your point balance.