में आपके लिए लेकर आयी हूँ स्वादिष्ट खजूर लड्डू रेसिपी । इसमें मेने किसी भी प्रकार की शक्कर का उपयोग नहीं किया है, खजूर में अपनी ही मिठास होती हे | ये रेसिपी आप नवरात्री या और भी किसी व्रत में बनाकर खा सकते है | यह बहुत ही पौष्टिक लड्डू है | ये बहुत सरल और झटपट बनजाने वाली रेसिपी है |
खजूर, सुखा नारियल पावडर और ड्राय फ्रूट पावडर सबको मिक्सर मे पिस ले।
अब इस मिश्रण को प्लेट मे निकाले और इलायची पावडर एवम खसखस डाले।
सबको एकसाथ मिलाए और लड्डू बांधे।
लड्डू को ड्राय फ्रूट पावडर एवं नारीयल पावडर मे रोल करे।
पिस्ता से साजाये।
इन्स्टंट खजूर लड्डू व्रत के लिये तैयार हे।
Ingredients
Directions
खजूर, सुखा नारियल पावडर और ड्राय फ्रूट पावडर सबको मिक्सर मे पिस ले।
अब इस मिश्रण को प्लेट मे निकाले और इलायची पावडर एवम खसखस डाले।
सबको एकसाथ मिलाए और लड्डू बांधे।
लड्डू को ड्राय फ्रूट पावडर एवं नारीयल पावडर मे रोल करे।
पिस्ता से साजाये।
इन्स्टंट खजूर लड्डू व्रत के लिये तैयार हे।
Wow, very delicious, I like ur recipes…..all the best, u will win the contest!!!
Your recipes are very unique and creative, The picture presentations are very bright and clear and attractive. All the best👍
Nice kajoor Laddu