ब्रेड पिज्जा सुबह और शाम के स्नैक्स के तौर पर काफी लोकप्रिय है ब्रेड पिज्जा आसानी से बनाए जाने वाले रेसिपी है यह पिज्जा का ही एक रूप है जिसे ब्रेड से बनाया जाता है इसके लिए हमें पिज्जा का आटा तैयार करने की जरूरत नहीं है इसे आप ब्रेड के ऊपर सॉस और कुछ सब्जियां डालकर बना सकते हैं यह बच्चों को बहुत पसंद आएगा ब्रेड पिज्जा बहुत कम समय में बनने वाली रेसिपी है तो चलिए हम ब्रेड पिज्जा बनाना शुरू करते हैं।
सबसे पहले ब्रेड को दोनों साइड से तवे पर हल्का सेक लेंगे अब उसके ऊपर पिज़्ज़ा सॉस और माॅयोनीज लगाएंगे।
उसके बाद शिमला ऊपर कटी हुई शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर और कार्न की लेयर लगाएंगे।
अब इसके ऊपर मोजरेला चीज, चिल्ली फ्लेक्स,ओरिगैनो डालेंगे।
अब फ्राई पैन गर्म करें उसमें ब्रश तेल लगाएं अब पैन में ब्रेड को रखें और ढक दें।
अब इसे धीमी आंच पर 2 से 3 मिनट चीज पिघलने तक पकाएं चीज पिघल जाने के बाद गैस बंद कर दें।
अब इसे एक प्लेट पर निकाल कर रखें ऊपर से टोमेटो सॉस की टॉपिंग करें और सर्व करें।
Serving Size 4 slice
Servings 2
* Percent Daily Values are based on a 2,000 calorie diet. Your daily value may be higher or lower depending on your calorie needs.