Print Options:

Bread pizza

Yields2 ServingsPrep Time10 minsCook Time15 minsTotal Time25 mins

ब्रेड पिज्जा सुबह और शाम के स्नैक्स के तौर पर काफी लोकप्रिय है ब्रेड पिज्जा आसानी से बनाए जाने वाले रेसिपी है यह पिज्जा का ही एक रूप है जिसे ब्रेड से बनाया जाता है इसके लिए हमें पिज्जा का आटा तैयार करने की जरूरत नहीं है इसे आप ब्रेड के ऊपर सॉस और कुछ सब्जियां डालकर बना सकते हैं यह बच्चों को बहुत पसंद आएगा ब्रेड पिज्जा बहुत कम समय में बनने वाली रेसिपी है तो चलिए हम ब्रेड पिज्जा बनाना शुरू करते हैं।

Ingredients
 4 ब्रेड
 1 कप मोजरेला चीज
 1 शिमला मिर्च कटे हुए
 1 प्याज कटे हुए
 1 टमाटर कटे हुए
 2 टेबल स्पून कार्न उबले हुए
 ½टेबल स्पून चिल्ली फ्लेक्स
 ½ टेबल स्पून ओरिगैनो
 4 टेबल स्पून पिज्जा सॉस
 4 टेबल स्पून व्हाइट माॅयोनीज
 टोमेटो सॉस टाॅपिंग के लिए
 तेल आवश्यकतानुसार
Method
1

सबसे पहले ब्रेड को दोनों साइड से तवे पर हल्का सेक लेंगे अब उसके ऊपर पिज़्ज़ा सॉस और माॅयोनीज लगाएंगे।

2

उसके बाद शिमला ऊपर कटी हुई शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर और कार्न की लेयर लगाएंगे।

3

अब इसके ऊपर मोजरेला चीज, चिल्ली फ्लेक्स,ओरिगैनो डालेंगे।

4

अब फ्राई पैन गर्म करें उसमें ब्रश तेल लगाएं अब पैन में ब्रेड को रखें और ढक दें।

5

अब इसे धीमी आंच पर 2 से 3 मिनट चीज पिघलने तक पकाएं ‌ चीज पिघल जाने के बाद गैस बंद कर दें।

6

अब इसे एक प्लेट पर निकाल कर रखें ऊपर से टोमेटो सॉस की टॉपिंग करें और सर्व करें।

Nutrition Facts

Serving Size 4 slice

Servings 2


Amount Per Serving
Calories 410
% Daily Value *
Total Fat 9.7g15%
Total Carbohydrate 63.1g22%

Dietary Fiber 12.9g52%
Protein 19.7g40%

* Percent Daily Values are based on a 2,000 calorie diet. Your daily value may be higher or lower depending on your calorie needs.