
में आपके लिए लेकर आयी हूँ स्वादिष्ट शाही अंजीर मिल्कशेक की रेसिपी । इसमें मेने किसी भी प्रकार की शक्कर का उपयोग नहीं किया हे, अंजीर में अपनी ही मिठास होती हे, और स्वाद के लिए मैने शहद का उपयोग किया हे | ये रेसिपी आप नवरात्री या और भी किसी व्रत में बनाकर पी सकते है | यह बहुत ही पौष्टिक मिल्कशेक है | ये बहुत सरल और झटपट बनजाने वाली रेसिपी है |
पहले अन्जीर और काजू बादाम को छोटा-छोटा काट ले।
दोनो को मिक्सर पॉट मे डाले।
अब आधा कप दुध डाले और पिसे।
गिलास में निकल ले।
स्वादानुसार शहद मिलाए।
शाही अन्जीर मिल्क्शेक तैयार हे।
Ingredients
Directions
पहले अन्जीर और काजू बादाम को छोटा-छोटा काट ले।
दोनो को मिक्सर पॉट मे डाले।
अब आधा कप दुध डाले और पिसे।
गिलास में निकल ले।
स्वादानुसार शहद मिलाए।
शाही अन्जीर मिल्क्शेक तैयार हे।



