Print Options:

फलाहारी आलू

Ingredients
 6 आलू
 2 टेबल स्पून घी
 सेंधा नमक स्वाद अनुसार
 1 टेबल स्पून नीबू का रस
 धनिया कटा हुआ
 4 हरी मिर्च
Direction
1

आलू का छिलका निकाल कर और आलू को काटकर टुकड़ों में काट के रख ले

2

हरी मिर्च को बारीक काट लें।

3

अब एक पैन में घी डालकर गर्म करें और उसमें हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड भूनें।

4

अब इसमें कटे हुए आलू डालें नमक डालें और अच्छे से मिलाएं।

5

आलू को 8 से 10 मिनट तक मीडियम आंच पर पकाएं।

6

अब आलू को चेक कर ले कि पका है या नहीं, अगर आलू पक गया है तो इसके ऊपर नींबू का रस डालें।

7

अब गैस को बंद कर दे इसके ऊपर हरा धनिया डालें।

8

फलाहारी आलू तैयार है इसे आप उपवास के दिनों में में खा सकते हैं।