बूंदी के लड्डू | Chef Adda

बूंदी के लड्डू

CategoryCuisineCooking MethodTags,
AuthorNishant Saroj
RatingDifficultyAdvanced

बूंदी के लड्डू भारत के प्रसिद्ध मिठाइयों में से एक है यह सभी पर्व जैसे दिवाली गणेश चतुर्थी जन्माष्टमी 15 अगस्त जैसे पर्व में बनाया जाता है। यह लड्डू शादियों में भी बहुत बनाया जाता है।

Ingredients
 250g बेसन
 350g चीनी
 2 cup पानी (चाशनी के लिए)
 ½ tbsp इलायची पाउडर
 750g घी
 ½ tsp ऑरेंज कलर
 3-4 केसर के धागे
 2 tbsp खरबूज के बीज
 बूंदी बनाने का सांचा
Method
चाशनी के लिए
1

सबसे पहले एक पैन में पानी और चीनी मिलाकर एक तार की चाशनी बना लें।

2

फिर उसमें केसर के धागे डालकर ठंडा होने होने के लिए रख दें।

बूंदी बनाने के लिए
3

सबसे पहले एक पतीले में बेसन ले उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर घोल बना लें।

4

यह घोल इतना पतला होना चाहिए कि जिससे छलनी से या छन जाए।

5

अब इसमें ऑरेंज कलर डाल कर अच्छे से मिलाएं।

6

अब एक कड़ाही गर्म करें उसमें घी डालें। जब घी गर्म हो जाए तो उसमें बूंदी छन्नी के सहायता से छाने।

7

बूंदी को 1 मिनट से ज्यादा पकने ना दें और उसे छानकर निकाल ले।

8

बूंदी को छानकर आटे की छन्नी में रखें जिससे उसका एक्स्ट्रा तेल निकल जाए।

9

इसी तरह पूरी बूंदी को छानकर रख लें।

लड्डू बनाने की विधि
10

अब चाशनी में बूंदी को डालकर अच्छे से मिलाएं।

11

इसके बाद हथेली के बीच में रख कर लड्डू का आकार दें। और सर्व करें।

SaveShare

Ingredients

Ingredients
 250g बेसन
 350g चीनी
 2 cup पानी (चाशनी के लिए)
 ½ tbsp इलायची पाउडर
 750g घी
 ½ tsp ऑरेंज कलर
 3-4 केसर के धागे
 2 tbsp खरबूज के बीज
 बूंदी बनाने का सांचा

Directions

Method
चाशनी के लिए
1

सबसे पहले एक पैन में पानी और चीनी मिलाकर एक तार की चाशनी बना लें।

2

फिर उसमें केसर के धागे डालकर ठंडा होने होने के लिए रख दें।

बूंदी बनाने के लिए
3

सबसे पहले एक पतीले में बेसन ले उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर घोल बना लें।

4

यह घोल इतना पतला होना चाहिए कि जिससे छलनी से या छन जाए।

5

अब इसमें ऑरेंज कलर डाल कर अच्छे से मिलाएं।

6

अब एक कड़ाही गर्म करें उसमें घी डालें। जब घी गर्म हो जाए तो उसमें बूंदी छन्नी के सहायता से छाने।

7

बूंदी को 1 मिनट से ज्यादा पकने ना दें और उसे छानकर निकाल ले।

8

बूंदी को छानकर आटे की छन्नी में रखें जिससे उसका एक्स्ट्रा तेल निकल जाए।

9

इसी तरह पूरी बूंदी को छानकर रख लें।

लड्डू बनाने की विधि
10

अब चाशनी में बूंदी को डालकर अच्छे से मिलाएं।

11

इसके बाद हथेली के बीच में रख कर लड्डू का आकार दें। और सर्व करें।

बूंदी के लड्डू

About the author

Recipe Writer

Indian 🇮🇳🇮🇳 Engineer Fooder

Find us on here :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don't Miss! random Blog posts ..

Online Users

Total 3 users online

Leader Board

  1. #1 Jyoti Saroj 1,700
  2. #2 bindaasrakesh 1,363
  3. #3 sarojnishant 812
  4. #4 Suman 736
  5. #5 Foodster 729

My Balance

Login to view your point balance.