कुट्टू सिंघाडे के आटे के बाटी और धनिया नारियल की चटनी - | Chef Adda

कुट्टू सिंघाडे के आटे के बाटी और धनिया नारियल की चटनी –

AuthorShivibhardwaj
RatingDifficultyIntermediate

नवरात्रि के लिए फलाहारी बाटी और चटनी -

फलाहारी बाटी सामग्री -
  सिंघाडे का आटा 150 ग्राम कुट्टू का आटा 100 ग्राम
 देसी घी 25 ग्राम घी मोयन के लिए
 3 -अजवाइन 5 ग्राम
 4 - सेंधा नमक स्वादानुसार
बाटी में भरने के लिए
 पनीर
 हरी मिर्च ,अदरख ,हरा धनिया
 सेंधा नमक
 नींबू का रस या अमचूर पाउडर
  बाटी में लगा के खाने के लिए घी इच्छानुसार
चटनी के लिए -
 फ्रेश नारियल 100 ग्राम
 दही 100 ग्राम
 हरा धनिया
 हरी मिर्च 3 / 4
 एक नींबू का रस
 सेंधा नमक स्वादानुसार

चटनी विधि -
1

सारी सामग्री मिला कर चटनी पीस लें ।

बाटी बनाने की विधि -
2

एक हेवी बॉटम कढ़ाई गैस पर चढ़ाए । कढ़ाई के तले पर 3 बड़े चम्मच सेंधा नमक फैलाये। आंच इस समय तेज रखे । अब कढ़ाई में कोई कटोरी या मोल्ड रखे ,कढ़ाई को 10 मिनट के लिए गर्म होने के लिए छोड़ दे।

3

दोनों आटा मिला कर उसमें अजवाइन मिलाए । अब घी मोयन के लिए और नमक मिलाए ।सख्त आटा गूंथ कर तैयार करें।

4

बाटी में भरने के लिए - एक छोटी चम्मच घी डाल कर पैन में गर्म करें। जीरा ,हरी मिर्च ,अदरख डाल कर भुने ।अब पनीर क्रम्बल कर मिलाए । नमक स्वादानुसार कर कुछ सेकेंड भुने । भरने के लिए मिश्रण तैयार है ।

5

गूंथे आटे की लोई ले और उसके बीच मे पनीर मिश्रण भरने के लिए जगह बनाये । (जैसे आलू के पराठे के लोई में आलू भरते है । ) मिश्रण को लोई में भर कर गोल बाटी का आकार दें। सब लोई तैयार कर लें।

6

एक प्लेट को घी से ग्रीस करें । प्लेट में जितनी बाटी आये उतनी रखे । लेकिन थोड़ी दूरी भी रहे ।

7

बाटी की प्लेट को गर्म कढ़ाई में सावधानी से रखें और ढक्कन बंद करें । आंच बिल्कुल लो कर दें ।

8

बाटी को पहले 10 मिनट सिक जाने दे। फिर पलट कर सुनहरा होने तक सेकें । बाटी पूरी तरह से सिकने में 20 मिनट का टाइम लग सकता है ।

9

तैयार बाटी में घी लगा कर चटनी के साथ सर्व करें ।
शुभ महाष्टमी 😊

SaveShare

Ingredients

फलाहारी बाटी सामग्री -
  सिंघाडे का आटा 150 ग्राम कुट्टू का आटा 100 ग्राम
 देसी घी 25 ग्राम घी मोयन के लिए
 3 -अजवाइन 5 ग्राम
 4 - सेंधा नमक स्वादानुसार
बाटी में भरने के लिए
 पनीर
 हरी मिर्च ,अदरख ,हरा धनिया
 सेंधा नमक
 नींबू का रस या अमचूर पाउडर
  बाटी में लगा के खाने के लिए घी इच्छानुसार
चटनी के लिए -
 फ्रेश नारियल 100 ग्राम
 दही 100 ग्राम
 हरा धनिया
 हरी मिर्च 3 / 4
 एक नींबू का रस
 सेंधा नमक स्वादानुसार

Directions

चटनी विधि -
1

सारी सामग्री मिला कर चटनी पीस लें ।

बाटी बनाने की विधि -
2

एक हेवी बॉटम कढ़ाई गैस पर चढ़ाए । कढ़ाई के तले पर 3 बड़े चम्मच सेंधा नमक फैलाये। आंच इस समय तेज रखे । अब कढ़ाई में कोई कटोरी या मोल्ड रखे ,कढ़ाई को 10 मिनट के लिए गर्म होने के लिए छोड़ दे।

3

दोनों आटा मिला कर उसमें अजवाइन मिलाए । अब घी मोयन के लिए और नमक मिलाए ।सख्त आटा गूंथ कर तैयार करें।

4

बाटी में भरने के लिए - एक छोटी चम्मच घी डाल कर पैन में गर्म करें। जीरा ,हरी मिर्च ,अदरख डाल कर भुने ।अब पनीर क्रम्बल कर मिलाए । नमक स्वादानुसार कर कुछ सेकेंड भुने । भरने के लिए मिश्रण तैयार है ।

5

गूंथे आटे की लोई ले और उसके बीच मे पनीर मिश्रण भरने के लिए जगह बनाये । (जैसे आलू के पराठे के लोई में आलू भरते है । ) मिश्रण को लोई में भर कर गोल बाटी का आकार दें। सब लोई तैयार कर लें।

6

एक प्लेट को घी से ग्रीस करें । प्लेट में जितनी बाटी आये उतनी रखे । लेकिन थोड़ी दूरी भी रहे ।

7

बाटी की प्लेट को गर्म कढ़ाई में सावधानी से रखें और ढक्कन बंद करें । आंच बिल्कुल लो कर दें ।

8

बाटी को पहले 10 मिनट सिक जाने दे। फिर पलट कर सुनहरा होने तक सेकें । बाटी पूरी तरह से सिकने में 20 मिनट का टाइम लग सकता है ।

9

तैयार बाटी में घी लगा कर चटनी के साथ सर्व करें ।
शुभ महाष्टमी 😊

कुट्टू सिंघाडे के आटे के बाटी और धनिया नारियल की चटनी –

Comments

  • Are waaah ye baati to badi achchi dikh rahi hai 😀

    0
    Rakesh Saroj October 24, 2020 5:26 pm Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don't Miss! random Blog posts ..

Online Users

Total 83 users online

Leader Board

  1. #1 Jyoti Saroj 1,700
  2. #2 bindaasrakesh 1,363
  3. #3 sarojnishant 812
  4. #4 Suman 736
  5. #5 Foodster 729

My Balance

Login to view your point balance.