काजू कतली | Chef Adda

काजू कतली

AuthorSonalijain
RatingDifficultyBeginner

#navrartiRecipeContest

काजू कतली सबकी पसंदीदा मिठाई है।ये बनाने में बहुत ही आसान ओर कम सामग्री में बन जाती है।जब भी घर में कोई अचानक आ जाए या त्योहार का समय हो तो बनाइए ये झटपट बनने वाली स्वादिष्ट मिठाई।

 1 कप काजू
 1/2 कप शक्कर
 1/4 कप पानी
 1 चम्मच घी

1

सबसे पहले काजू को मिक्सर जार में डालकर धीरे धीरे चलाते हुए पाउडर बना लें। ओर छलनी से छान ले ताकि काजू का कोई मोटा टुकड़ा ना रहे।

2

अब कड़ाई में शक्कर ओर पानी डालकर आंच शुरू कर दे। ओर शक्कर घुलने तक चलाए।

3

अब इसमें पीसा हुआ काजू का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाए।

4

5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं ।जब मिश्रण कड़ाई के किनारे छोड़ने लगे तब इसमें घी डालकर मिलाए ओर आंच बन्द कर दे।

5

अब एक प्लेट को घी से ग्रीस करे ओर काजू का मिश्रण उसमें पलट दे।

6

जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो हाथ में घी लगाकर मिश्रण को इकसार कर ले। ओर उसका गोला जैसा बना ले।

7

अब एक प्लास्टिक शीट पर रखकर बेलन से 1 इंच मोटा बेल लेे।

8

2 मिनिट बाद मनचाहे आकार में काट लें।हमारी स्वादिष्ट काजू कतली तेयार है।

SaveShare

Ingredients

 1 कप काजू
 1/2 कप शक्कर
 1/4 कप पानी
 1 चम्मच घी

Directions

1

सबसे पहले काजू को मिक्सर जार में डालकर धीरे धीरे चलाते हुए पाउडर बना लें। ओर छलनी से छान ले ताकि काजू का कोई मोटा टुकड़ा ना रहे।

2

अब कड़ाई में शक्कर ओर पानी डालकर आंच शुरू कर दे। ओर शक्कर घुलने तक चलाए।

3

अब इसमें पीसा हुआ काजू का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाए।

4

5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं ।जब मिश्रण कड़ाई के किनारे छोड़ने लगे तब इसमें घी डालकर मिलाए ओर आंच बन्द कर दे।

5

अब एक प्लेट को घी से ग्रीस करे ओर काजू का मिश्रण उसमें पलट दे।

6

जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो हाथ में घी लगाकर मिश्रण को इकसार कर ले। ओर उसका गोला जैसा बना ले।

7

अब एक प्लास्टिक शीट पर रखकर बेलन से 1 इंच मोटा बेल लेे।

8

2 मिनिट बाद मनचाहे आकार में काट लें।हमारी स्वादिष्ट काजू कतली तेयार है।

काजू कतली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don't Miss! random Blog posts ..

Online Users

Total 3 users online

Leader Board

  1. #1 Jyoti Saroj 1,700
  2. #2 bindaasrakesh 1,363
  3. #3 sarojnishant 812
  4. #4 Suman 736
  5. #5 Foodster 729

My Balance

Login to view your point balance.